Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

पौधों से पर्यावरण की सुरक्षा, हम सबका कर्तव्य पेड़ लगाना

बाड़मेर. गडरा रोड़ स्थित पाबूजी राठौड़ गोशाला परिसर में बुधवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान तहत केमिस्ट एसोसिएशन ने रिडमल सिंह दांता के आतिथ्य में पौधरोपण किया। 50 पौधे लगाए व इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए।

बाड़मेर. गडरा रोड़ स्थित पाबूजी राठौड़ गोशाला परिसर में बुधवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान तहत केमिस्ट एसोसिएशन ने रिडमल सिंह दांता के आतिथ्य में पौधरोपण किया। 50 पौधे लगाए व इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए।
रिड़मलसिंह दांता ने बताया कि पौधरोपण पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए आवश्यक है। राजस्थान पत्रिका का यह अभियान कई वर्षो से चला आ रहा है। अभियान के तहत लाखों पौधे अब वृक्ष बन चुके है। गोपाल सिंधी ने कहा कि गोशाला में पौधे लगाना पुण्य का काम है । जब ये पौधे वृक्ष का रुप ले लेंगे तो इनकी छांव यहां पर विचरण करने वाली गायों को मिलेगी। मनोहर तापडिय़ा ने वादा किया कि यहां मैं आता रहता हूं गायों की सेवा करता हूं ,अब गायों के साथ पौधों की सेवा भी करूंगा। एक साथ दो काम हो जाएंगे। अध्यक्ष बद्री प्रसाद शारदा व लक्ष्मीनारायण खत्री ने कहा कि पौधों को लगाना आसान है ,लेकिन उन्हें पनपाना आसान नहीं होता है, लेकिन यहां पर गोभक्त इसे पनपाएंगे। केमिस्ट एसोसिएशन ने ट्री गाडज़् भी लगाए। पौधों को पनपा ने लिए खाद भी डाली।
हर माह आएगा हरा चारा
पौधेरोपण के साथ केमिस्ट एसोसिएशन के एक पिकअप हरा चारा भी गोशाला में पशुओं को दिया। साथ ही हर महीने चारा पहुंचाने के लिए प्रयत्न करने का वादा किया।
इनका सहयोग रहा–
पौधे रोपण में सुमेरसिंह, लक्ष्मीनारायण खत्री, सुनिल तापडिय़ा, जितेन्द्र सुखाणी, ताराचंद चौपड़ा, दलपत बेनिवाल, महेश खत्री, भूपेन्द्र व बाबूलाल चौधरी ने सहयोग दिया।
सभी जगह हुए कायज़्क्रम
केमिस्ट एसोसिएशन के बद्रीप्रसाद शारदा ने बताया कि गडरारोड अस्पताल, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत केमिस्ट ने पौधरोपण किया है।