Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

समाचार

110 KM की रफ्तार से आई तबाही, उखड़े पेड़, गिरे घर, बिजली ठप.. तूफान मोंथा की भयावह तस्वीर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान की वजह से छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। 30 अक्टूबर से 02 नवंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। 30-31 अक्टूबर के दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।

भारत

Darsh Sharma

Oct 29, 2025

बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकरा गया है। जिस वजह से तटीय क्षेत्रों में सैकड़ों घरों और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। इतना ही नहीं, तूफान की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, हवाई और रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं। दूसरी ओर अब चक्रवाती तूफान लगातार उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। ऐसे में चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। तूफान का सबसे ज़्यादा असर आंध्र प्रदेश पर ही दिख रहा है। जिस समय चक्रवात तट से टकराया उस समय उसकी रफ़्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस दौरान रास्ते में जो आया होगा सब तिनके की तरह उड़ गया होगा। पेड़ गिर रहे थे, घर ढह रहे थे। कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गंभीर चक्रवातीय तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. पिछले छह घंटों में लगभग 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है और अब कमजोर हो गया।