Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

कैच

कैच

ई-पेपर

ई-पेपर

विदेश

PM पर आपस में भिड़े Gen G, अब सामने आया चौंकाने वाला नाम

नेपाल में इससे पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नाम पर सहमति बनने की खबर आई थी। लेकिन, दोपहर तक हालात बदलते हुए नजर आए और लाइट मैन कहे जाने वाले कुलमान घीसिंग का नाम भी सामने आने लगा। आंदोलनकारियों ने पहले पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का नाम आगे किया गया था लेकिन फिर उनके नाम पर अंदरूनी विरोध होने लगा जिसकी बाद अब कुलमान घीसिंग के नाम को आगे किया गया है।

भारत

Darsh Sharma

Sep 11, 2025

नेपाल में सत्ता परिवर्तन के लिए शुरू हुआ आंदोलन भले ही कामयाब हो गया है… मगर तख्तापलट के बाद अब ये दिशा बदल रहा है। ओली को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट हुए नेपाल के जेन जी अब नए प्रधानमंत्री के नाम पर बिखर गए है। यही वजह है कि अब तक नए प्रधानमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो पाया है और इस पद के लिए हर दिन एक नया नाम सामने आ रहा है। बालेन शाह के बाद सुशील कार्की का नाम सामने आया ही था कि अब जेन जी इस पर भी राजी नहीं है और प्रधानमंत्री पद के लिए एक नया नाम सामने आ गया है। जेन जी समर्थकों का एक गुट अब कुलमान घीसिंग को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। हालात ये हो गए है कि सत्ता के लिए अब जेन जी आपस में ही भिड़ने लगे हैं। नेपाल में अंतरिम सरकार का नेतृत्व कौन करेगा इसे लेकर राजधानी काठमांडू में नेपाली सेना के जंगी अड्डे के सामने हाथापाई हुई है। इस दौरान Gen-Z के 2 गुटों में झड़प के साथ-साथ मारपीट भी हुई है। यहां सुशीला कार्की और बालेन शाह के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई है। हालांकि, बालेन पहले ही साफ कर चुके हैं कि संसद का विघटन किए बिना वो किसी अंतरिम सरकार का हिस्सा नहीं होंगे। बालेन शाह के समर्थक सुशील कार्की का विरोध कर रहे हैं।

पत्रिका कनेक्ट