Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

कैच

कैच

ई-पेपर

ई-पेपर

Bone Glue : चीन ने बनाया टूटी हड्डी को जोड़ने वाला “फेवीक्विक”, जानिए क्या है Bone 02

Bone Glue for fracture treatment : चीन ने टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए एक प्रकार का गोंद "Bone 02" तैयार किया है। इससे फ्रैक्चर को 2-3 मिनट के अंदर जोड़ा जा सकता है।

भारत

Ravi Gupta

Sep 13, 2025

Bone Glue, China made Bone Glue, Bone Glue Kya hai, Bone Glue for fracture,
China Bone Glue | प्रतीकात्मक फोटो | डिजाइन- पत्रिका

Bone Glue for fracture treatment : चीन ने मेडिकल साइंस की दुनिया में एक नया खोज किया है। ये टूटी हड्डी को तेजी से जोड़ने के लिए कारगर साबित हो सकता है। चीन ने बोन ग्लू (हड्डियों के लिए गोंद) तैयार किया जिससे फ्रैक्चर होने का इलाज किया जाएगा। ऐसा दावा है कि महज कुछ मिनटों में इसे गोंद "Bone 02" से हड्डी को जोड़ सकते हैं।

बोन ग्लू 'Bone 02' क्या है?

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत की एक रिसर्च टीम ने "बोन ग्लू" को पेश किया है। सीपियों (oysters) से प्रेरित यह गोंद हड्डी को जोड़ने के लिए काम में लाया जाएगा।

लैब टेस्ट में सफल Bone 02

जानकारी के मुताबकि, लैब परीक्षणों से पुष्टि हुई कि ‘Bone-02’ सुरक्षित और प्रभावशाली है। ये दोनों मामलों में मजबूत साबित हुआ है। इसमें 400 पाउंड से अधिकतम बॉन्डिंग फोर्स, लगभग 0.5 MPa की शीयर स्ट्रेंथ और करीब 10 MPa की कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ दर्ज की गई।

कैसे काम करेगा ये बोन ग्लू?

चीन की मीडिया Zhejiang Online के अनुसार, हड्डियों को जोड़ने वाला यह गोंद सिर्फ एक इंजेक्शन से हड्डी के फ्रैक्चर का इलाज कर सकती है। हड्डी के टुकड़ों को मात्र तीन मिनट में जोड़ देती है। जबकि, फ्रैक्चर की सर्जरी की बात करें तो इसके लिए लंबा समय लगता है। साथ ही ‘Bone-02’ की एक और विशेषता यह है कि हड्डी के ठीक होने के साथ ही यह शरीर में नेचुरली घुल-मिल जाता है, जिससे इम्प्लांट निकालने के लिए दूसरी सर्जरी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती।

2016 में आया था ये आईडिया

चीन के ऑर्थोपेडिक सर्जन Lin Xianfeng ने टीम के साथ मिलकर ये तैयार किया है। जब साल 2016 में वो रेजिडेंट फिजीशियन थे, उन्होंने देखा कि सबसे अनुभवी सर्जनों को भी टूटी हड्डियों के टुकड़े जोड़ने में घंटों लगते थे और कई बार परिणाम संतोषजनक नहीं होते थे। इसके बाद वो अपने क्लिनिकल अनुभव और शोध के आधार पर “बोन ग्लू” बनाने का विचार किए जो अब बनकर तैयार है।


पत्रिका कनेक्ट