Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीधी

सडक़ के लिए संघर्ष: सोशल मीडिया में कंैपेन के बाद अब धरना प्रदर्शन की तैयारी

यूट्यूबर लीला साहू की प्रशासन को चेतावनी, 31 मार्च तक सडक़ निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ होगा धरना प्रदर्शन

सीधी। ओ हो मोदी जी.. हमरे गांव के सडक़ बनवाय देई…., ये संदेश बीते जुलाई माह में आप लोगों ने सोशल मीडिया खूब वायरल होते देखा और सुना होगा। जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत खड्डी खुर्द निवासी यू ट्यूबर लीला साहू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सडक़ मार्ग के निर्माण का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।
यूट्यूबर लीला साहू ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात कर सडक़ मार्ग के निर्माण की मांग करते हुए आवेदन दिया, सभी जगह से आश्वासन ही मिलता रहा, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू न होने से लीला साहू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये ही प्रशासन को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों के साथ लीला साहू ने वीडियो के जरिये यह चेतावनी दी है कि यदि 31 मार्च तक सडक़ का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो 1 अप्रेल से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।

इस सडक़ मार्ग के निर्माण की मांग-
जिस सडक़ मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर लीला साहू द्वारा कैंपेन चलाई जा रही है, वह ग्राम पंचायत खड्डी खुर्द से ग्राम पंचायत सेंधवा मुख्य मार्ग है। जिसकी दूरी करीब 7-8 किमी है। यह मार्ग जिले के दो विकासखंड रामपुर नैकिन एवं मझौली अंतर्गत आता है। इसमें तीन ग्राम पंचायत (खड्डी खुर्द, बरौं मौहरिया टोला, सेंधवा) के लोग प्रभावित हो रहे हैं।

जगह-जगह गड्ढे, उड़ रही धूल-
यूट्यूबर लीला साहू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सडक़ के हालात का वीडियो भी सोशल मीडिया में अपलोड किया है। जिसमें सडक़ में जगह-जगह गड्ढे हैं, यात्री बस के आने पर धूल का गुबार छा जाता है। लीला साहू ने कहा, गर्मी के बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा, जिससे इस मार्ग में आवागमन बाधित हो जाएगा। इसलिए बारिश तक सडक़ निर्माण कार्य पूरा किये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।