Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में CEO के आदेश पर कर्मचारियों से लगवाई जा रहीं ‘लाड़ली बहना’ की नंबर प्लेट, सीनियर विधायक ने जताया ऐतराज

MP News: पूर्व नेताप्रतिपक्ष और सीनियर विधायक अजय सिंह ने कहा कि कर्मचारियों से भाजपा का प्रचार करवाना प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध है।

सीधी

Himanshu Singh

Nov 11, 2025

ajay-singh-rahul

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लोगों के घर-घर जाकर एक नंबर प्लेट लगाई जा रही है। जिसमें लाड़ली बहना योजना और स्वच्छ भारत लिखा हुआ है। इसको लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सीनियर विधायक अजय सिंह राहुल ने आपत्ति जताई और कहा कर्मचारियों से भाजपा का प्रचार करवाना निंदनीय और प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध है। प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध है।

अजय सिंह राहुल ने फेसबुक पर साझा की फोटो

मंगलवार को अजय सिंह राहुल ने अपने अधिकारिक फेसबुक अकाउंट से नंबर प्लेट की फोटो और एक आदेश की कॉपी साझा करते ऐतराज जताया कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए होता है, किसी राजनीतिक दल के प्रचार के लिए नहीं।

सीधी में ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर कर्मचारियों से भाजपा का प्रचार करवाना निंदनीय और प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध है। लोकतंत्र की निष्पक्षता पर ऐसा हस्तक्षेप अस्वीकार्य है।

आइए अब जानते हैं पत्र में क्या लिखा

सीधी जनपद पंचायत के सीईओ ने 10 सितंबर को आदेश जारी किया था। जिसमें लिखा था कि राष्ट्रीय और राज्य की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए टीन की बनी मकान नंबर प्लेट ग्रामीण क्षेत्रों के मकान पर लगाने का काम करते हैं।

हालांकि, आदेश में जनपद सीईओ ने नारों वाली नंबर प्लेट लगाने को कहा है। उस आदेश में लाड़ली बहना का जिक्र नहीं है।

नंबर प्लेट में लिखे नारों से केंद्र और राज्य की योजनाओं का प्रचार-प्रसार जैसे- स्वच्छ गांव, समृद्ध भारत, स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ, वृक्ष लगाओ, स्कूल चलो अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो कल है, भ्रूण हत्या छोड़ो, घर-घर शौचालय बनवाओ, स्वच्छ भारत अभियान सफल बनाओ, नशे का जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार आदि यह नंबर 50 रुपए प्रति मकान की सहमति से लगाई जाएगी।

जिसका भुगतान भवन मालिक स्वयं करके रसीद प्राप्त करेंगे। इस आदेश के मुताबिक सरकारी प्रावधानों के तहत गांव वासियों के मकानों पर टीम से बनी स्थायी मकान नंबर प्लेट लगाने में कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और पंच जरूरी सहयोग करेंगे।