Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीधी

प्रौढ़ ने लायसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को मारी गोली, मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की घटना, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

सीधी। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम हिनौता में एक प्रौढ़ ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मार ली, जब तक परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है। प्रौढ़ ने स्वयं को गोली क्यों मारी, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
घटना सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है। बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत हिनौता गांव निवासी संतोष पिता विद्या सागर मिश्रा (60) सोमवार की सुबह घर में किसी को बिना बताए चुपचाप अपनी लायसेंसी रिवाल्वर लेकर घर के पीछे खेत की तरफ गए और वहीं सरसो के खेत में स्वयं को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास फसल की कटाई कर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो संतोष मिश्रा लहूलुहान खेत में पड़े थे। हल्ला गुहार किया तो उनके परिजन भी दौडक़र पहुंचे। आनन-फानन में गंभीर अवस्था में संतोष मिश्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।

डाकघर में अभिकर्ता का करते थे काम-
परिजनों के अनुसार संतोष मिश्रा डाकघर में अभिकर्ता का काम करते थे। उनका किसी से कोई विवाद भी संज्ञान में नहीं आया है। मृतक के बेटे योगेश ने बताया, घटना के वक्त मैं बच्चों को स्कूल पहुंचाने गया था, वापस घर पहुंचा तो पिता को लेकर अस्पताल चले गए थे, अस्पताल पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने क्यों गोली मारकर आत्महत्या की कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है। बताया, होली का त्योहार घर पर ही सब मिलजुल कर हंसी खुशी मनाया था।

परिजनों की बीमारी मानी जा रही कारण
आत्महत्या के मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा ने चर्चा के दौरान बताया, प्राथमिक रूप से आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह पता चला है कि उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार चल रही है। वहीं बेटे को भी गंभीर बीमारी का हाल ही में पता चला है, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में थे, शायद यही आत्महत्या की वजह हो, बहरहाल आत्महत्या की असली वजह जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगी।

सिर में फंसी मिली गोली-
संतोष मिश्रा ने अपने दाएं गाल के नीचे से सिर की ओर गोली दागी थी। पीएम करने वाले चिकित्सक डॉ.अरविंद सोनी ने बताया, गोली उनके सिर के हिस्से में फंसी मिली है।

वर्जन-
ग्राम हिनौता निवासी संतोष मिश्रा ने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। जांच उपरांत ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पुष्पेंद्र मिश्रा, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली सीधी