Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीधी

अमृतम जलम अभियान: सांसद ने तगाड़ी-फावड़ा लेकर श्रमदान के साथ अभियान का किया शुभारंभ

शहर के वार्ड क्रमांक-23 के मूड़ी तालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान, दो घंटे श्रमदान कर घाट को किया गया चकाचक

सीधी। पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान का आगाज रविवार 27 अप्रेल को शहर के वार्ड क्रमांक-23 स्थित प्राचीन मूड़ी तालाब से हुआ। सांसद सीधी डॉ.राजेश मिश्रा ने हाथ में फावड़ा व तगाड़ी लेकर श्रमदान करते हुए अभियान की शुरूआत की। इस अभियान में शहर के श्रम साधक, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाओं के साथ ही व्यापारी व आमजन आगे आए, और करीब दो घंटे श्रमदान किया। श्रमदान से कचरे व जलकुंभी से पटा मंदिर के नीचे का घाट व सीढिय़ां साफ स्वच्छ हो गई, सफाई के बाद सोनांचल सेवा समिति के आलोक गुप्ता ने घाट के सीढिय़ों की पानी से धुलाई की, जिससे सीढिय़ां पूरी तकर चकाचक हो गईं।

अभियान के तहत सुबह 7.30 बजे से ही लोग तालाब के तट पर पहुंच गए थे। श्रमदानियों ने हाथ में पंजा, फावड़ा व तगाड़ी लेकर श्रमदान में जुट गए और करीब दो घंटे 9.30 बजे तक श्रमदान किया। तालाब के सीढिय़ों में जमा कचरा व पानी के अंदर की जलकुंभी को बाहर निकाला और पत्रिका के अभियान के सहभागी बने।

सांसद ने दिलाई स्वच्छता की शपथ-
अमृतम जलम् अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने श्रमदानियों व उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने आस-पास सफाई करने, दूसरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने, सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करने, जलाशयों और जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने, जल का संरक्षण करने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा, पत्रिका समूह की ओर से विगत कई वर्षों से यह अभियान चलाया जा रहा है, हमारी सरकार भी जल संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है, सभी को इन अभियानों से जुडक़र अपने आस पास के क्षेत्रों का संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए, जल स्रोत संरक्षित होंगे तो पानी संरक्षित होगा, जो आज समय की महती आवश्यकता है।

ये बने सहयोगी-
मूड़ी तालाब में अमृतम् जलम कार्यक्रम के तहत आयोजित सफाई अभियान के शुभारंभ में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज सिंह परिहार, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड.अंबुज पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वबंधुधर द्विवेदी, संजू तिवारी दद्दा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नं.-2 के अध्यक्ष अमित गौतम स्वतंत्र, सचिव कमलाकर गौतम, छात्र नेता शिवम शुक्ला, छात्र नेता सौरभ मिश्रा, सोनांचल सेवा समिति के आलोक गुप्ता, व्यापारी विक्रांत सोनी, खेल युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक मानिंद्र शेर अली खान, व्यापारी शरद कुमार कचेर, निशांत वर्मा, अब्दुल कादिर, राजेंद्र नामदेव, आनंद सिंह सेंगर, अनवी सोनी, व्यापारी वीरभान एवं नगर पालिका के स्वच्छताकर्मी मुकेश भारती व किशन रावत आदि शामिल रहे।