Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

कैच

कैच

ई-पेपर

ई-पेपर

राष्ट्रीय

गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का इन राज्यों में हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने कल मध्य प्रदेश, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल में भी तेज वर्षा की संभावना जताई है। विभाग ने कहा कि मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, झारखंड, केरल, माहे और तेलंगाना में कल गरज के साथ हल्‍की बारिश का अनुमान है। इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में भी कल हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

भारत

Darsh Sharma

Sep 08, 2025

देशभर में मानसून की सक्रियता राहत कम आफत ज्यादा बन गई है। कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, तो कहीं उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी-पूर्वी पाकिस्तान से सटे राजस्थान और कच्छ पर बने गहरे दबाव की वजह से इस इलाके में और उत्तरी गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इनके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में कई जगहों पर भी भीषण बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात में आज तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुजरात और राजस्थान के अलावा 8 से 10 सितंबर के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय में 12-14 सितंबर के दौरान और नागालैंड-मणिपुर में 11-12 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं भारी बारिश का दौर 11-12 सितंबर को ओडिशा के कई जिलों में भी देखा जा सकता है।

पत्रिका कनेक्ट