राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना (Harmada Thana) क्षेत्र में 13 लोगों को(13 Dead) कुचलने वाले डंपर चालक (Jaipur Dumper Acident) को लेकर पुलिस जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि आरोपी कल्याण मीणा (Kalyan Meena)पहले से ही यातायात नियमों की अवहेलना करने का आदी था। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने इससे पहले भी एक साल पहले सीकर जिले के अजीतगढ़ क्षेत्र में ओवरलोड डंपर को तेज रफ्तार से दौड़ाया था, जिसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।