मिठाईयां हर त्योहार व उत्सव पर खाई और खिलाई जाती हैं। आमतौर पर लोग बाजार से मिठाईयां लाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग घर में भी इन्हें बनाते हैं। स्वीट रेसिपी सेक्शन में केवी मिठाईयां ही नहीं बल्कि केक्स, कुकीज, हलवा, जैलीज आदि हर तरीह के मीठे की रेसिपी शेयर की जाती है।