लैंबॉर्गिनी उरुस फोक्सवेगन ग्रुप की सबसे नई कार है और इसे कंपनी ने MLB प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है। यह प्लैटफॉर्म बेंटले बेंटायगा, पॉर्श कायेन और ऑडी Q7 जैसी कारों में भी इस्तेमाल हुआ है। भारत में लैंबॉर्गिनी की ये पॉवरफुल एसयूवी 11 जनवरी 2018 को मुंबई में लॉन्च हो जाएगी।