
dispute erupted over joota chupai ritual at wedding
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में मधुर मिलन पैलेस में एक शादी समारोह में जूते चुराने की रस्म में विवाद हो गया। घटना में वर-वधु पक्ष दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं एक युवक ने दूल्हे के पास मौजूद तलवार ले ली और मौके पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 6 लोगों को चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक करैरा निवासी नन्हे शाह की बेटी मुस्कान की शादी तालबेहट निवासी अब्बास अली के बेेटे असर के साथ तय हुई थी। बीते रोज बारात करैरा के मधुर मिलन पैलेस आई थी। शादी समारोह में कार्यक्रम चल रहे थे। इसी बीच जब दूल्हे की साली जीजा के जूते चोरी करके ले गई तो जूते के बदले नेग कम-ज्यादा देने के चक्कर में दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बन गई। हालात यह बने कि दोनों तरफ से कुर्सियां व पत्थर तक फेंके गए। घटना में 6 लोगों को चोटें आई हैं।
एक युवक ने तो दूल्हे के पास मौजूद तलवार ले ली और काफी देर तक मौके पर हंगामा करता रहा। इसके बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को अलग कराया। शादी समारोह की रस्में पूरी होने के बाद विवाद के चलते विदाई नहीं हो रही थी तो एएसआइ शैलेन्द्र सिंह चौहान ने दोनों पक्षों को समझाया और फिर दूल्हा अपनी दुल्हन को घर ले गया।
Updated on:
18 Nov 2025 02:35 pm
Published on:
16 Nov 2025 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
