1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Tomar Brothers: फिल्मी अंदाज में फरारी! किराए के फ्लैट में रह रहा था रायपुर का हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर, ग्वालियर में पकड़ा गया

Raipur Tomar Brothers: सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, गुंडागर्दी, वसूली जैसे दर्जन भर से अधिक मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह को पुलिस ने ग्वालियर में धरदबोचा। आरोपी किराए के फ्लैट में फरारी काट रहा था। पुलिस को करीब 5 माह से उसकी तलाश थी।

less than 1 minute read
Google source verification
रायपुर का हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर (फोटो सोर्स- X हैंडल)

रायपुर का हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर (फोटो सोर्स- X हैंडल)

Raipur Tomar Brothers: पुलिस को आखिरकार पांच माह बाद कामयाबी मिल गई। पुलिस की टीम किराएदार बनकर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर के पास पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक लैट में वीरेंद्र रह रहा था। वीरेंद्र और उसका भाई रोहित तोमर आदतन बदमाश हैं। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जन भर से अधिक केस दर्ज हैं।

हत्या, अपहरण, वसूली, ब्लैकमेलिंग, गुंडागर्दी जैसे कई मामलों में शामिल थे। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और उसके भाई रोहित तोमर का सूदखोरी का गोरखधंधा था। ब्याज के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए वसूल चुके हैं। पीड़ितों की शिकायत पर जून माह में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद 5 माह से दोनों फरार चल रहे थे। वीरेंद्र पकड़ा गया है, लेकिन रोहित अब तक फरार है।

पुलिस ने घोषित किया था इनाम

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था और संपत्ति कुर्क भी की। इसके बाद भी आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया। कुछ दिन पहले ही दोनों की अग्रिम जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद से पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी थी।

घर पर चल चुका है बुलडोजर

आरोपियों के घर पर नगर निगम बुलडोजर चलवा चुका है। आरोपियों ने करीब एक हजार वर्गफुट जमीन पर अवैध निर्माण करवा रखा था। इसकी जांच के बाद निगम की टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। रायपुर में किसी आरोपी के घर में बुलडोजर चलाने की यह पहली कार्रवाई थी।