
सतरंगी रोशनी के साथ दीपोत्सव की आस्था, उल्लास व उमंग ने शहर को भक्ति व मस्ती के रंग से सराबोर कर दिया।

हर दहलीज दीयों से दमकी तो हर मुंडेर रंग बिरंगी रोशनी और आकाश आतिशबाजी की रंगीन चिंगारियों से चमचमा उठा।

मां लक्ष्मी के स्वागत में हर चौखट- चौबारे भी लाल, हरी, पीली, गुलाबी व सफेद रंगोली से रंगीन रहे।

शुभ मुहूर्त में मंत्र तो कोई पूजा- अर्चना से महालक्ष्मी को मनाने में लगा रहा

आस्था के उजास के साथ आतिशबाजी का उल्लास भी रातभर आकाश पर रहा।