Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दीयों व सतरंगी रोशनी से सराबोर व आतिशबाजी से गुंजायमान रहा शहर

सीकर. सतरंगी रोशनी के साथ दीपोत्सव की आस्था, उल्लास व उमंग ने शहर को भक्ति व मस्ती के रंग से सराबोर कर दिया। हर दहलीज दीयों से दमकी तो हर मुंडेर रंग बिरंगी रोशनी और आकाश आतिशबाजी की रंगीन चिंगारियों से चमचमा उठा। मां लक्ष्मी के स्वागत में हर चौखट- चौबारे भी लाल, हरी, पीली, गुलाबी […]

सीकर

Pankaj Parmuwal

Oct 23, 2025

sikar photo

सतरंगी रोशनी के साथ दीपोत्सव की आस्था, उल्लास व उमंग ने शहर को भक्ति व मस्ती के रंग से सराबोर कर दिया।

sikar photo

हर दहलीज दीयों से दमकी तो हर मुंडेर रंग बिरंगी रोशनी और आकाश आतिशबाजी की रंगीन चिंगारियों से चमचमा उठा।

sikar photo

मां लक्ष्मी के स्वागत में हर चौखट- चौबारे भी लाल, हरी, पीली, गुलाबी व सफेद रंगोली से रंगीन रहे।

sikar photo

शुभ मुहूर्त में मंत्र तो कोई पूजा- अर्चना से महालक्ष्मी को मनाने में लगा रहा

sikar photo

आस्था के उजास के साथ आतिशबाजी का उल्लास भी रातभर आकाश पर रहा।