8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार चुनाव 2025: मोकामा जा रहा 99 लाख रुपया जब्त, पढ़िए पैसे का चुनावी कनेक्शन

बिहार चुनाव के बीच गोरखपुर की जीआरपी ने शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति के पास से 99 लाख नौ हजार रुपये बरामद किया है। युवक यह पैसा लेकर बिहार के मोकामा जा रहा था।

2 min read
Google source verification

सांकेतिक तस्वीर। सोशल साइट- फेसबुक

बिहार चुनाव के बीच मोकामा जा रहा 99 लाख रूपये को गोरखपुर पुलिस जब्त कर लिया है। जीआरपी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बिहार के सहरसा तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के पास से बरामद किया है। पकड़ा गया व्यक्ति रुपये को लेकर बिहार के सहरसा तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के जरिए मोकामा ले जाने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में गिरफ्तार युवक भी मोकामा क ही रहने वाला है।

क्या है पूरा मामला

रेलवे पुलिस के अनुसार वीआईपी गेट से सुबह करीब साढ़े सात बजे के करीब एक युवक के संदिग्ध लने पर उसकी जब चेकिंग की गई तो ये रकम बरामद हुआ। युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह गोरखपुर से पैसा लेकर शुक्रवार की सुबह वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार जाने वाला था। युवक ने अभी तक पुलिस को यह नहीं बताया है कि इतने पैसा उसके पास कहां से आए। वो पैसा लेकर मोकामा में किसे देने जा रहा था। पुलिस ने युवक के पास से 99 लाख नौ हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने पैसा जब्त कर इस बरामदगी की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। जीआरपी पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

वोटिंग के बाद किसके पास जा रहा था पैसा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज में मोकामा विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई। बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा सीट सभी की नजर लगी हई थी। इसके साथ ही यहां से चुनावी मैदान में दो बाहुबली थे। मोकामा हॉट सीट पर इस बार अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी आमने सामने थी। अनंत सिंह फिलहाल दुलारचंद यादव के हत्या के आरोप में जेल में हैं। वे जेल से चुनाव लड़े। इस बीच यूपी के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक युवक को 99 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक पैसा लेकर मोकामा जा रहा था।

किसका पैसा?

यह पैसा किसका है। पुलिस इसका पता लगा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस पैसा का चुनाव में उपयोग होना था। लेकिन, इससे पहले पैसा जब्त हो गया। लेकिन, पैसा किसका था और किसके पास जा रहा था। पुलिस इसका पता करने में लगी है। मोकामा विधानसभा सीट पर खड़े सभी प्रत्याशियों से इस पैसा का कनेक्शन भी तलाश रही है।