3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव जीतकर बनना है प्रधान? कितनी पढ़ाई जरूरी? कितना वेतन….उम्र सीमा, यहां जानें सबकुछ

Panchayat Chunav: गांव का प्रधान बनने के लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है? प्रधान को कितना वेतन मिलता है? पंचायत चुनाव लड़ने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए? जानिए सभी सवालों के जवाब।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Nov 26, 2025

panchayat elections 2026 how much education is required to become pradhan know everything from salary to age limit

पंचायत चुनाव जीतकर बनना है प्रधान? कितनी पढ़ाई जरूरी? कितना वेतन। फोटो सोर्स-AI

Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का पद गांव की प्रशासनिक व्यवस्था और विकास योजनाओं के संचालन में सबसे जरूरी भूमिका निभाता है। यह ग्रामीण स्तर पर एक जिम्मेदार पद माना जाता है। ग्राम प्रधान बनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ बुनियादी योग्यताएं तय की हैं, जिनका पालन हर उम्मीदवार के लिए जरूरी है।

ग्राम प्रधान बनने के लिए उम्र सीमा?

ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए किसी भी व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल होना और उसी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज होना अनिवार्य है। खास बात यह है कि इस पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता जरूरी नहीं है। चाहे व्यक्ति शिक्षित हो या निरक्षर, दोनों चुनाव लड़ने के पात्र हैं। बशर्ते वे उम्र और मतदाता संबंधी शर्तें पूरी करते हों।

किसी मामले में दोष सिद्ध नहीं होना चाहिए

इसके अलावा, वही नियम लागू होते हैं जो अन्य चुनावों में होते हैं। उम्मीदवार का मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है और उसके खिलाफ किसी मामले में दोष सिद्ध नहीं होना चाहिए।

5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के मलकपुरा गांव के प्रधान अमित ने एक निजी पोर्टल के साथ बातचीत में बताया कि राज्य में ग्राम प्रधानों को मात्र 5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। जिसे वेतन की श्रेणी में नहीं रखा जाता। इसके अतिरिक्त ना तो कोई भत्ता मिलता है और ना ही पेंशन की सुविधा उपलब्ध है।

परिवार को मुआवजे का प्रावधान

उन्होंने बताया कि यदि कार्यकाल के दौरान किसी प्रधान की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को मुआवजे का प्रावधान जरूर है। वहीं, पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए यह अनिवार्य है कि मतदाता का नाम संबंधित पंचायत की निर्वाचन सूची में दर्ज हो। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण की समय-सारणी में बदलाव किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 फरवरी 2026 को किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग