1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDA का मेगा लोन मेला: एक ही छत के नीचे मिलेगी त्वरित बैंक सहायता और आसान गृह ऋण सुविधा

LDA Loan Mela: लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने आवासीय परियोजनाओं में आर्थिक बाधाओं को कम करने और लोगों को त्वरित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 1 दिसंबर 2025 को विशेष ‘लोन मेला’ आयोजित कर रहा है। एक ही स्थान पर कई बैंकों द्वारा ऑन-स्पॉट स्वीकृति, त्वरित NOC और आकर्षक ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 29, 2025

Mega Loan Mela (फोटो सोर्स : LDA Whatsapp News Group)

Mega Loan Mela (फोटो सोर्स : LDA Whatsapp News Group)

LDA to Organize Mega Loan Fair: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने आम नागरिकों के लिए घर खरीदने की प्रक्रिया को और सरल और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आगामी 1 दिसम्बर 2025 को विशेष ‘लोन मेला’ आयोजित करने की घोषणा की है। यह आयोजन एलडीए मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि एक ही स्थान पर उपस्थित रहेंगे। इस मेले का उद्देश्य उन लाभार्थियों को तत्काल वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है, जो एलडीए की चल रही या प्रस्तावित आवासीय योजनाओं के अंतर्गत आवास क्रय करना चाहते हैं।

एक ही स्थान पर मिलेगा हर बैंक का समाधान

लोन मेले की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि एक ही छत के नीचे सभी प्रमुख राष्ट्रीयकृत और निजी बैंक मौजूद रहेंगे। लोगों को अलग-अलग शाखाओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

  • बैंकों द्वारा निम्न सुविधाएं मौके पर उपलब्ध कराई जाएंगी
  • ऑन-स्पॉट लोन स्वीकृति प्रक्रिया
  • तुरंत NOC जारी करने की सुविधा
  • प्रतिस्पर्धात्मक और कम ब्याज दरों पर लोन ऑफर

सरल दस्तावेज सत्यापन और परामर्श

एलडीए अधिकारियों के अनुसार, इस बार लोन मेला विशेष रूप से उन आवेदकों को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है जिन्हें ऋण प्राप्त करने में दस्तावेजों की जटिलता, लंबी प्रक्रिया या विभिन्न बैंकों के चक्कर लगाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मेले के माध्यम से लोगों का समय भी बचेगा और उन्हें बैंकिंग सेवाएँ सहजता से उपलब्ध होंगी।

तुरंत NOC और आसान सत्यापन प्रक्रिया

एलडीए द्वारा मेले में ही NOC जारी करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जो अब तक कई आवेदकों के लिए बड़ी समस्या बनी रहती थी। लोन मेले में दस्तावेजों की जांच, सत्यापन से लेकर बैंक प्रतिनिधियों द्वारा अंतिम स्वीकृति तक लगभग सभी प्रक्रियाएं मौके पर ही पूरी कराई जाएँगी। सभी आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं, जैसे-

  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट
  • प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज
  • पासबुक/चेक बुक
  • कम ब्याज दरें, अधिक विकल्प

एलडीए के अनुसार लोन मेले में बैंक प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। कई बैंक विशेष ऑफर्स भी देंगे जैसे,

  • प्रोसेसिंग फीस में छूट
  • विशेष स्कीमों पर ब्याज में राहत
  • महिलाओं, सरकारी कर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल रेट

एलडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बाजार में बदलते ब्याज दरों के कारण ग्राहकों के पास सही बैंक चुनने के अवसर सीमित हो जाते हैं, लेकिन इस आयोजन में सभी बैंक एक साथ मौजूद होंगे, जिससे लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उचित विकल्प का चयन कर सकेंगे।

आवासीय योजनाओं के लाभार्थियों के लिए विशेष अवसर

  • लोन मेले का सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने एलडीए की हालिया योजनाओं जैसे
  • अटल नगर आवासीय योजना
  • वसंत कुंज आवास योजना
  • सिद्धार्थनगर एवं अन्य नई योजनाओं में आवेदन किया है, या आवेदन करने की योजना बना रहे हैं।

एलडीए अधिकारियों ने बताया कि इस मेले में केवल नए आवेदक ही नहीं, बल्कि वे लोग भी लोन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जिनका आवास स्वीकृत हो चुका है लेकिन वे बैंक लोन की प्रक्रिया में अटके हुए हैं।

लोगों की सुविधा के लिए विशेष हेल्पडेस्क

  • लोन मेले में एलडीए एक विशेष हेल्पडेस्क भी स्थापित करेगा,जहां 
  • बैंकिंग प्रक्रियाओं से जुड़ी शंकाओं का समाधान
  • एलडीए की परियोजनाओं की जानकारी
  • फ्लैट/प्लॉट से जुड़े दस्तावेजों की स्थिति
  • आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
  • इसके अलावा, पर एलडीए कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो लाभार्थियों को उचित विभाग तक मार्गदर्शन देंगे।

एलडीए ने की अपील - मौका न चूकें

एलडीए ने आवास खरीदने के इच्छुक नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ। संगठन के अनुसार यह मेले न केवल लोगों की समस्या को कम करेंगे, बल्कि घर खरीदने की प्रक्रिया को तेज और सरल बनाएँगे। एलडीए सचिव ने बताया कि यह लोन मेला आम जनता को सुविधाजनक और पारदर्शी ऋण प्रक्रिया से जोड़ने की हमारी पहल है। इससे आवास योजना की गति भी तेज होगी और लाभार्थियों का विश्वास भी बढ़ेगा।