1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhunjhunu news: हिस्ट्रीशीटर ने दिव्यांग युवती पर हमला कर उतारा मौत के घाट

हिस्ट्रीशीटर ब​च्चियां समेत अन्य युवक रात्रि लगभग 12.30 बजे के घर के दरवाजे के धक्का देकर अंदर घुसे। परिवार के लोगों पर लाठी, डंटे व ह​थियारों से हमला कर दिया। हो-हल्ला मचाया तो आरोपी भाग गए। हमले में दिव्यांग युवती अंजू कंवर भी घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Murder

खेतड़ी के संजय नगर ग्राम पंचायत की ढाणी कुछाला में बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दिव्यांग युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि युवती की मां व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाधिकारी खेतड़ी रणजीत सिंह ने बताया कि चौमूं के एक निजी अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस टीम को चौमूं भेजा गया। जहां इलाज के लिए भर्ती ढाणी कुछाला तन संजय नगर निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी लीला सिंह ने पर्चा बयान से मामला दर्ज करवाया। उसने बताया कि उसके बेटे मोहित ने सब्जी की दुकान कर रखी है। हम परिवार सहित घर में सो रहे थे। रात्रि लगभग 12.30 बजे के समय हमारे घर के किवाड़ से धक्का देकर ढाणी ढहरवाला तन संजय नगर निवासी बच्चिया उर्फ सचिन व उसके साथी रवि ,आकाश, नीरज तथा दो- तीन अन्य लोग एक राय होकर घर में घुसे । हमारे साथ मारपीट करने लगे। हमने हो-हल्ला मचाया तो आरोपी भाग गए। उनके हाथों में लाठी-डंटे व धारदार हथियार थे। घटना के समय पति लीला सिंह छत पर सो रहे थे। घायल युवती अंजू कंवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब इस एफआईआर में हत्या की विभिन्न धाराएं भी जोड़ दी गई है। मृतक के शव को चौमू के राजकीय अस्पताल में रखा गया है ।

हुआ था विवाद

करीब पांच-सात दिन पहले हिस्ट्रीशीटर बच्चिया गिरोह के सदस्य सामान लेने मोहित की दुकान पर आए थे। वहां लेन देन को लेकर मोहित से विवाद हो गया था। माना जा रहा है कि उसी के कारण यह हमला हुआ है। पुलिस ने बताया कि बच्चिया हिस्ट्रीशीटर है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा। घायल लक्ष्मी व मोहित का उपचार चौमूं में चल रहा है। वहीं लोगों ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने दिया आश्वासन

युवती की हत्या की सूचना के पश्चात रविवार को सायं काल ढाणी कुछाला में ढाणी व आसपास के गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर राजेश सिंह काली पहाड़ी, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ,महिपाल सिंह गाडराटा ,दिलीप सिंह, जयपाल सिंह निर्वाण ,विक्रम सिंह, सुरेंद्र फौजी,शंकर सिंह सेफरागुवार, हरिओम सिंह उसरिया, अमर सिंह, देबु सिंह ,ओमवीर सिंह गाडराटा, सुमित सिंह शेखावत, सरपंच केवल राम गुर्जर, उप सरपंच रामस्वरूप सिंह ,संजय देव गुर्जर ,टिंकू सिंह ,उदय सिंह ने मांग रखी कि नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा आंदोलन करेंगे।इस पर मौके पर मौजूद पुलिस उप अधीक्षक जुल्फिकार अली ने लोगों को समझाइश की कि 5 दिनो में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।इसके लिए अलग-अलग टीमें संभावित स्थानों पर भेजी गई है।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग