1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के समय पढ़ती थी बारहवीं में अब, झुंझुनूं की पवित्रा यादव ने केबीसी में जीते 25 लाख

पवित्रा ने बताया कि उनकी शादी के समय वे केवल 12वीं तक शिक्षित थीं, लेकिन ससुराल आने के बाद उन्होंने अपनी आगे की पूरी पढ़ाई पूरी की।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu news

पवित्रा यादव

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के सिहोड़़ ग्राम पंचायत की ढाणी सागडू निवासी पवित्रा यादव पत्नी सुरेन्द्र कुमार ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर 25 लाख रुपए जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पवित्रा को इसके साथ ही एक स्कूटी व 25 किलो देशी घी भी मिला है। उनका यह एपिसोड मंगलवार व बुधवार को प्रसारित हुआ।

बैंक ऑफ अमरीका में कार्यरत

पवित्रा के दादा-ससुर डॉ. एस.पी. यादव व ससुर बलवीर यादव ने बताया कि पवित्रा वर्तमान में दिल्ली में बैंक ऑफ अमरीका में धोखाधड़ी विश्लेषक (फ्रॉड एनालिस्ट) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पवित्रा को ससुराल में हमेशा बेटी की तरह सम्मान दिया गया।

ससुराल में पूरी पढ़ाई पूरी की

पवित्रा ने बताया कि उनकी शादी के समय वे केवल 12वीं तक शिक्षित थीं, लेकिन ससुराल आने के बाद उन्होंने अपनी आगे की पूरी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष से उन्हें हमेशा प्रोत्साहन और हौसला मिला, जिससे वे पढ़ाई पूरी कर अच्छी नौकरी हासिल कर सकीं और आज केबीसी के मंच तक पहुंचकर खेतड़ी व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकीं।


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग