5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में यहां 167 करोड़ रुपए से बनेंगी 2 नई सड़कें और 1 हाई लेवल ब्रिज, सफर होगा और आसान

High Level Bridge In Jhalawar: झालावाड़ जिले में ग्रामीणों को जर्जर सड़कों की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 167 करोड़ की लागत से दो बड़ी सड़कें और एक हाई लेवल ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
new road in Jhalawar

एआई तस्वीर

झालावाड़। जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को टूटी सड़कों और आवागमन में आ रही दिक्कतों से जल्द राहत मिलने वाली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जिले में दो प्रमुख सड़कों और एक हाई लेवल ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दे दी है। कुल 167 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले ये कार्य कई गांवों को सुगम सड़क सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

84.49 करोड़ की सड़क परियोजना

अधिशाषी अभियंता हुकमचंद मीणा ने बताया कि लगभग 84 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से महत्त्वपूर्ण सड़क का निर्माण किया जाएगा। इनमें सुनेल-कडोदिया, उन्हेल-ओसाव, पिड़ावा-वाया ओडियाखेड़ी, कोटड़ी-गोविंदपुरा-करावन और धतूरिया-बन्नी-सिंहपुरा तक सड़क शामिल है। इसके बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन, कृषि परिवहन और एंबुलेंस व स्कूली बच्चों की आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी।

41 करोड़ की अतिरिक्त सड़क परियोजना

इसके साथ ही 41 करोड़ रुपए की लागत से गेलनी-हेमड़ा-बोरदा-माथनिया-कालीतलाई-रायपुर होते हुए माधोपुर, भंवरासा, रीछवा, धूधालिया, बड़ोदिया और खांडियामिला तक लंबा सड़क मार्ग विकसित किया जाएगा। इससे कोटा-झालावाड़ के बीच ग्रामीण संपर्क मजबूत होगा।

41.90 करोड़ में हाई लेवल ब्रिज

गोविंदपुरा और करावन के बीच हाई लेवल ब्रिज बनाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है। इस पर लगभग 41 करोड़ 90 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बरसात में पानी भर जाने से इस मार्ग पर यातायात रुक जाता था, लेकिन पुल बनने के बाद आवागमन सुचारू रूप से चलेगा।

ग्रामीणों को बड़ी राहत

इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर कई गांवों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। इससे खेतों से मंडियों तक परिवहन आसान होगा, स्कूली बच्चों की यात्रा सुरक्षित होगी, चिकित्सा आपात स्थितियों में समय पर सहायता मिलेगी और स्थानीय व्यापार को भी फायदा पहुंचेगा। विभाग के अनुसार निर्माण कार्यों को जल्द शुरू किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग