5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Action: राजस्थान में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप, लग्जरी गाड़ियां, मकानों-दुकानों समेत 125 करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज

Operation Divya Prahar: झालावाड़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 125 करोड़ रुपए की अवैध संपत्तियों को स्थायी रूप से फ्रीज कर दिया है। इस कार्रवाई में आलीशान मकान, पेट्रोल पंप, लग्जरी गाड़ियां और अन्य महंगी संपत्तियां शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Jhalwar-Police-Action

फ्रीज संपत्ति की फोटो: पत्रिका

Jhalawar Police Action Against Drug Smugglers: राजस्थान के झालावाड़ जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिसमें पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में चलाए 'ऑपरेशन दिव्य प्रहार' के तहत नशा तस्करों से जुड़ी करीब 125 करोड़ रुपए की अवैध संपत्तियों को स्थायी रूप से फ्रीज कर दिया। इस कार्रवाई में आलीशान मकान, पेट्रोल पंप, लग्जरी गाड़ियां, कृषि भूमि, कॉमर्शियल प्लॉट्स समेत कई महंगी संपत्तियां शामिल हैं।

तस्करों को मिला बड़ा संदेश

झालावाड़ पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद नशा तस्कर इन संपत्तियों को न तो बेच सकेंगे, न गिरवी रख सकेंगे और न ही किसी रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेश दिया है कि 'नशा तस्करी का परिणाम केवल जेल की सजा नहीं होगा, बल्कि उनकी काली कमाई भी पूरी तरह से जब्त कर ली जाएगी।'

3 महीने की मेहनत

करीब 3 महीने तक जांच करने के दौरान नशा तस्करी से जुड़े अपराधियों और उनके रिश्तेदारों की अवैध संपत्तियों का डाटाबेस तैयार किया। इस डाटाबेस के आधार पर, थाना प्रभारियों, साइबर यूनिट और विशेष जांच दल ने मिलकर कानूनी प्रक्रिया के तहत इन संपत्तियों को फ्रीज किया।

71 नशा तस्करों की 107 संपत्तियों को किया फ्रीज

पुलिस द्वारा की गई संपत्तियों की जब्ती एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत की गई है और इसके लिए दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक मंजूरी प्राप्त की गई है। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, 71 नशा तस्करों की 107 संपत्तियों को स्थायी रूप से फ्रीज किया गया है, जिनमें कई लग्जरी गाड़ियां, पेट्रोल पंप और महंगे घर शामिल हैं।