8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार चुनाव 2025: जीतन राम मांझी की समधन पर जानलेवा हमला, चुनाव प्रचार के दौरान हुई रोड़ेबाजी

बिहार चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान असामाजिक तत्वों ने जीतनराम मांझी की समधन पर जानलेवा हमला कर दिया। अभी वो अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

2 min read
Google source verification

गया

image

Anand Shekhar

Nov 05, 2025

बिहार चुनाव 2025 के बीच गयाजी की बाराचट्टी सीट से बुधवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पत्थरबाजी की गई, जिसमें ज्योति देवी घायल हो गईं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना चुनावी दौरे के दौरान हुई

जानकारी के अनुसार, ज्योति देवी खुले वाहन में अपने समर्थकों के साथ सुलेबट्टा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क कर रही थीं। उनके काफिले में करीब 10 गाड़ियां थी। इसी दौरान भीड़ में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक से उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस हमले में पत्थर से उन्हें सीने और कंधे के पास चोट लगी है। उन्हें तुरंत मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवकों ने पत्थरबाजी की थी। जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए।

हमले के बाद क्षेत्र में तनाव

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है। CCTV फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित करने की कोशिश हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे चरण में होना है मतदान

एनडीए ने गया जी की बाराचट्टी सीट से ज्योति देवी को टिकट दिया है, जो वर्तमान में इस सीट से विधायक भी हैं। दूसरे चरण में इस सीट पर मतदान होना है, और हाल ही में हुए हमले ने यहां की चुनावी राजनीति का तापमान और बढ़ा दिया है। ज्योति देवी ने पहली बार विधानसभा चुनाव 2010 में लड़ा था और जीत हासिल की थी। हालांकि, 2015 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2020 में उन्होंने पुनः चुनाव जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी। इस बार के चुनाव में क्या होगा वो तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा।