
भिलाई में महिला से दुर्व्यवहार(photo-patrika)
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक महिला को लंबे समय तक अश्लील फोन कॉल और धमकियों से परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता कपड़े सिलने का काम करती है। आरोप है कि एक शादीशुदा युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला के घर आया और इसी दौरान उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह लगातार उसे परेशान करने लगा।
शिकायत में महिला ने बताया कि शुरुआत में आरोपी सामान्य बातचीत करता था, लेकिन कुछ ही समय बाद वह बार-बार फोन कर अश्लील बातें करने लगा। इतना ही नहीं, उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर गाली-गलौज की और किडनैप करने की धमकी तक दी।
पीड़िता के पति ने भी आरोपी की हरकतों का विरोध किया था, जिसके बाद कुछ समय तक युवक शांत रहा। लेकिन 28 नवंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे उसने फिर अलग-अलग नंबरों से फोन करना शुरू कर दिया। महिला के अनुसार आरोपी फोन पर प्रेम संबंध का झांसा देने की कोशिश करता है और मना करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल और नंबरों की जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
05 Dec 2025 03:55 pm
Published on:
05 Dec 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
