4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग में लाठीचार्ज! प्रदर्शन कर रहे जमीन कारोबारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मचा बवाल

Durg Land Guideline Protest: जमीन की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों पर आज पुलिस ने कार्रवाई की। सरदार पटेल चौक पर सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा है..

2 min read
Google source verification
Durg Land Guideline Protest

जमीन की दर में बढ़ोतरी के खिलाफ कारोबारियों का प्रदर्शन ( Photo - Patrika )

Durg Land Guideline Protest: कलेक्टर गाइडलाइन के तहत जमीन की सरकारी दरों में एकमुश्त 300 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के खिलाफ विवाद तेज हो गया है। बीते 8 दिनों से जारी आंदोलन के बाद आज जमीन कारोबारियों ने विरोध रैली के ​जरिए सड़क पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने समझाइश दी, नहीं मानने पर लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

Durg Land Guideline Protest: नाराज कारोबारी जमीन पर बैठ गए

बता दें कि कलेक्टर गाइड लाइन की बढ़ी हुई दर को लेकर पिछले आठ दिन से जमीन कारोबारी आंदोलन कर रहे हैं। सरदार पटेल चौक पर कारोबारियों की रैली की शक्ल में आगे बढ़े लेकिन पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। इससे नाराज जमीन कारोबारी कुछ देर के लिए सड़क पर ही बैठ गए। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देकर हटाने का प्रयास किया, लेकिन जमीन कारोबारी नहीं मानें और पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी करना शुरू कर दिया।

पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों की ओर पानी की खाली बोतले उछाल दी और शोर शराबा शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई लोग भाग खड़े हुए। वहीं कुछ को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा। आंदोलनकारियों के पंडाल को भी हटा दिया गया है।