
Balrampur collector fake ID (Photo- Patrika)
बलरामपुर। जिले में एक नया साइबर अपराध सामने आया है, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर राजेंद्र कटारा के नाम पर फर्जी आईडी (Collector fake WhatsApp ID) बनाकर मैसेज भेजा जा रहा है। यह मुख्य रूप से व्हाटसएप के माध्यम से किया जा रहा है। इसमें कलेक्टर के नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया है।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार के संदेश से सतर्क रहें और किसी भी अनजान नंबर $84349589853 से आए संदेशों (Collector fake whatsApp ID) पर संवाद न करें।
बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा (Collector fake whatsApp ID) ने कहा है कि अगर किसी को भी इस प्रकार की संदिग्ध फेक आईडी से मैसेज या कॉल आता है तो वे तुरंत ब्लॉक तथा स्पैम रिपोर्ट करें।
करीब 1 वर्ष पूर्व सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर (Collector fake whatsApp ID) के नाम से भी किसी ने व्हाट्सअप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज भेजा था। इस दौरान कलेक्टर ने कहा था कि वे व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करते हैं। यदि उनके नाम से कोई कॉल या मैसेज करे तो वे इसकी सूचना पुलिस को दें।
Updated on:
03 Dec 2025 08:59 pm
Published on:
03 Dec 2025 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
