Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mukesh

Biography not available

Author Details

वारदात की फिराक में अवैध देशी पिस्टल लेकर घूमते 2 गिरफ्तार

बारां

शमशान घाट ईदगाह रोड तालाब की पाल से शाहिद अहमद (24) निवासी श्रमिक कॉलोनी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया।

बारां


बारां शहर में बड़ी कार्रवाई : नशे के अड्डे पर छापा, 30 ग्राम स्मैक, एविल के 1875 इंजेक्शन जब्त

बारां

सीआई योगेश चौहान ने डीएसटी के साथ हुसैन बच्चा के मकान पर छापामार कर चैक किया। इस दौरान हुसैन बच्चा के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक, 47 ग्राम स्मैक में मिश्रण करने का टांका (पावर) व स्मैक बिक्री राशि 32265 रुपए नगद और पांच कार्टनों में रखे भरे 1875 एविल इंजेक्शन बरामद किए।

बारां


शिक्षा विभाग ने करा दिया आयोजन, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

बारां

अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। साथ ही धारा 163 भी लगी हुई है। एक ओर तो जिला निर्वाचन विभाग आचार संहिता की कड़ाई से पालना के लिए कार्य कर रहा है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग ही आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में लगा हुआ है।

बारां


होम वोटिंग : घर पर दस्तक देकर ली लोकतंत्र में आहुति

बारां

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोङ्क्षटग के अंतर्गत 10 विशेष मतदान दल गठित किए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण की होम वोङ्क्षटग 7 से 8 नवम्बर को करवाई जाएगी। कुल दो चरणों में 319 मतदाता इस विशेष व्यवस्था के तहत मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र मतदाता, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो, लोकतंत्र के इस म

बारां


अतिक्रमियों ने किया लाठियों से हमला, वनपाल गंभीर घायल

बारां

क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी व चालक व वन रक्षक छोटू लाल के अनुसार देर रात सहायक वन पाल दिनेश सहरिया वन रक्षक समपाल ङ्क्षसह, सुभाष दूत, कन्हैया लाल चालक व वन रक्षक छोटू लाल किशनपुरा नाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली की कदीली बंजारा बस्ती के समीप अतिक्रमी फूल ङ्क्षसह व गोपी बंजारा ट्रैक्टरों से वनभूमि की हंकाई कर रहे है। जैसे ही टीम रात को मौके पर पहुंची तो वे ट्रैक्टरों को भगा ले गये।

बारां


यहां भी पहुंचा विरोध, पानी की समस्या हल नहीं तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

बारां

कोटडीसुंडा ग्राम पंचायत के उल्थी गांव के लोगों ने पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर बारां पहुंचकर जिला कलक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। साथ ही 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान नहीं करने की चेतावनी दी।

बारां


प्रमुख रास्तों से हटाए अस्थाई कब्जे, सडक़ों पर अब भी दुपहिया वाहनों का जमावड़ा

बारां

नगर परिषद के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सडक व फुटपाथ पर रखकर अतिक्रमण करने वालो के सामानों को जब्त किया गया। कार्रवाई के चलते व्यापारियों में हड$कम्प मच गया।

बारां


मांग के मुताबिक नहीं मिले परमिट, बस ऑपरेटरों का खत्म नहीं हो रहा इंतजार

बारां

बस संचालन के लिए विभिन्न ट्रैवल्स कंपनियों से आवेदन लिए गए, लेकिन विभाग की ओर से मांग के अनुसार परमिट जारी करने में आनाकानी की जा रही है। इससे ऑपरेटरों को परमिट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

बारां


लोन दिलाने के नाम पर लोगों के बैंक खाते खुलवाकर करते थे ठगी

बारां

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बैक खातो का प्रयोग कर देश के अन्य राज्यों के लोगों से साइबर ठगी कर राशि प्राप्त कर नकद निकलवाता था।

बारां


ढाबे पर फायरिंग करने के 7 आरोपी गिरफ्तार

बारां

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 24 अक्टूबर को सीएचसी छीपाबडौद में फरियादी सरदार सिहं पुत्र तेजमल ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बारां


नगर परिषद ने जब्त किए कांटे-बाट, तोल के अभाव में ग्राहक नहीं खरीद सके सब्जियां

बारां

यहां दीनदयाल पार्क के चारों ओर सब्जी के ठेले बेतरतीब लगने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। सब्जी विक्रेताओं को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी।

बारां


बारां के सोमेश्वर ने छह मिनट के रैप सॉन्ग से दुनिया को सुनाई रामायण

बारां

सोमेश्वर ने कहा कि रामचरित रैप सिर्फ संगीत नहीं, यह युवाओं तक श्रीराम के आदर्शों को बीट््स की भाषा में पहुंचाने का प्रयास

बारां


चुनाव प्रशिक्षण में बारां आ रहे 5 शिक्षक जख्मी

बारां

कार छीपाबड़ौद से अन्ता जा रही थी। कस्बे के समीप नेशनल हाइवे 90 पर कमला स्कूल व बालाजी मंदिर के बीच में रोड पर राख फैली हुई थी। बारिश के कारण गीली हो जाने पर इससे कार फिसल गई।

बारां


बंगाल की खाड़ी के चक्रवात मोंथा का असर, 30 घंटे लगातार बारिश से सर्दी आ धमकी

बारां

रविवार की शाम को शुरू हुई बारिश का दौर 30 घंटों से भी अधिक समय तक जारी रहा। इससे तापमान में कमी आई और लोगों ने ठंडक महसूस की। हालांकि इससे मौसम सुहावना हो गया है। सुबह-शाम की ठंड के बीच अब मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारां


अब साफ हुई तस्वीर, 15 प्रत्याशियों के बीच होगी अंता में चुनावी जंग

बारां

अन्ता विधानसभा उप चुनाव के अन्तर्गत सोमवार को पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब तस्वीर साफ हो गई। चुनाव में 15 प्रत्याशियों में जंग होगी। नामांकन वापसी के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

बारां


श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में एक दर्जन महिलाएं घायल

बारां

धरनावदा मार्ग पर सोमवार शाम बांके बिहारी चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, इससे उसमें सवार एक दर्जन महिलाएं घायल हो गई।

बारां


बूंदों के रथ पर सवार होकर आई ठंडक, पारा 10 डिग्री तक गिरा

बारां

पिछले 24 घंटों में कोटा समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में शहर समेत जिलेभर में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई।

बारां


काली माटी में सैकड़ों बीघा वन भूमि पर हंकाई, बड़ी संख्या में काटे पेड़

बारां

वन भूमि पर ट्रैक्टरों से हंकाई कर वन विभाग की जमीन को कृषि योग्य बनाकर खेती की जा रही है। इसके चलते वन भूमि के बड़े हिस्से पर धीरे-धीरे जंगलों का घनत्व कम होता जा रहा है और कृषि की जमीन का रकबा बढ़ रहा है।

बारां


तेज रफ्तार एसयूवी ने एक के बाद एक तीन बाइक को मारी टक्कर

बारां

कस्बाथाना में गुरुवार शाम को एक चारपहिया वाहनचालक ने अफरा तफरी मचा दी। उसने लापरवाही से वाहन चलाकर एक के बाद एक तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक जना घायल हो गया।

बारां


दहेज के लिए अक्सर करते थे मारपीट, परेशान होकर युवती ने दे दी अपनी जान

बारां

ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को मांगरोल अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल पहुंचे पीहर पक्ष के कुछ लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। इससे कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में हंगामाई स्थिति बनी रही।

बारां