
(सोर्स: सोशल मीडिया)
MP News: कभी-कभी इंसान को सही बात कहने में डर लगता है, लेकिन जब बात सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंसानियत की हो, तो कोई डर मायने नहीं रखता। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया जिला अस्पताल की नर्सिंग ऑफीसर गायत्री चौधरी ने। 29 अक्टूबर की रात को अशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में एक अनोखा घटनाक्रम हुआ।
रात के 11 बजे एक मरीज और उसके परिजन वार्ड में ही पलंग पर शराब पी रहे थे। उस समय वार्ड में गायत्री चौधरी ड्यूटी पर थीं, जिन्होंने वार्ड में लोगों को बेखौफ होकर शराब पीते देखा तो बिना किसी भय के उनका विरोध किया। नर्सिंग ऑफीसर ने मरीज और उसके परिजन से कहा कि हम यहां काम करते हैं, यह हमारे लिए मंदिर जैसा है और आप यहां शराब पी रहे हैं? गायत्री का यह साहसिक कदम कई लोगों को प्रेरित कर गया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने नर्सिंग ऑफीसर गायत्री चौधरी द्वारा कहे गए शब्दों की सराहना है। उनकी निडरता व संवेदनशीलता ने न केवल स्थानीय स्तर बल्कि अन्य शहरों में भी इस ओर लोगों का ध्यान खींचा। इस पर कलेक्टर आदित्यसिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में सभाकक्ष में बुलाकर गायत्री चौधरी को समानित किया और प्रशंसा पत्र भी सौंपा। इस दौरान अपर कलेक्टर डीएनसिंह, संयुक्त कलेक्टर आरबी सिंडोस्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
20 Nov 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
