Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

क्या खत्म हुआ नेपाल में संघर्ष! कल तक जिन सड़कों पर मचा रहे थे तांडव, आज उन्हीं की सफाई में जुटे Gen-Z

लंबे विद्रोह के बाद आज नेपाल से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो देश में शांती बहान होने की उम्मीद पैदा करती है। इन तस्वीरों में देश के युवा देश की सड़कों की सफाई करते नजर आ रहे है।

भारत

Himadri Joshi

Sep 10, 2025

Nepal Gen-Z cleaned roads
नेपाल की सड़कों की सफाई में जुटे Gen-Z (फोटो - एक्स पोस्ट वीडियो स्क्रीनशॉट)

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के विरोध में शुरु हुए प्रदर्शन ने देश में नया इतिहास रच दिया है। सिर्फ कुछ ही दिनों में इस आंदोलन ने देश की तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया और भ्रष्ट सरकार को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। Gen-Z का यह प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया कि पीएम के पी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश की बागडोर सेना के हाथों में आ गई। हालांकि अभी भी देश में हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए है लेकिन इसी बीच नेपाल से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो देश में शांती लाने का पहला कदम हो सकती है। यह तस्वीरें काठमांडू शहर की है जहां कल तक आंदोलनकारी युवा तोड़ फोड़ मचा रहे थे, आज इसी जगह पर वह सफाई करते हुए नजर आए।

भ्रष्ट्राचार और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन

नेपाल की Gen-Z यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ सोशल मीडिया को लेकर ही नहीं बल्कि देश के नेताओं के भ्रष्ट्राचार और जनता की नजर अंदाजगी के विरोध में था। बेरोजगारी, शिक्षा और बेहतर भविष्य की मांग लंबे समय से देश के युवाओं के दिलों में उठ रही थी जो आखिरकार इस भयावह विद्रोह प्रदर्शन में बदल गई। युवाओं के अनुसार इस आंदोलन का मकसद सिर्फ तोड़फोड़ नहीं बल्कि बदलाव था। पिछले कुछ दिनों से नेपाल से लगातार डराने वाले दृश्य सामने आ रहे थ, जिसमें युवा सरकारी दफ्तरों और नेताओं के घरों को आग के हवाले करते नजर आ रहे है। यह तस्वीरें देश के मौजूदा हालातों को बयां कर रही थी, जो काफी भयावह थे।

कल जहां लगाई खास, आज वहीं सफाई करते दिखे युवा

इन्हीं तस्वीरों और वीडियो में काठमांडू के हिल्टन होटल के भी कुछ दृश्य सामने आए थे, जिन्में इस होटल की विशाल बिल्डिंग पूरी तरह से आग की लपटों और काले घने धुएं में घिरी हुई दिखाई दे रही थी। दमकल की गाड़िया मौके पर मौजूद थी और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन लगातार कोशिशों के बावजूद भी हालात कंट्रोल में नहीं आ रहे थे। कल के इन भयानक दृश्यों के बाद अब शहर से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो शांती के बहाल होने का संकेत हो सकती है। इन तस्वीरों में बड़ी संख्या में युवा होटल के आसपास फैली गंदगी को साफ करते हुए दिखाई दे रहे है। युवाओं का कहना है कि, वह अपने शहर को साफ रखना चाहते है और उनका मकसद बर्बादी नहीं बल्कि पुनर्निर्माण है। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि देश की सरकार देश के युवाओं पर ध्यान दे और उनका भविष्य सवारने के प्रयास करे।