
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत (India) के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) ने पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों को बड़ा झटका दिया था। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए थे और 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) को तो इस वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा था। जैश की हालत काफी खस्ता हो गई और अभी भी सुधार नहीं हुआ है।
भारत ने जैश को ऐसी मार दी कि आतंकी संगठन को जान-माल का काफी नुकसान हुआ। आतंकी संगठन की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसे में पीओके में जैश को अपने आतंकियों की बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने के लिए आपातकालीन चंदा अभियान शुरू किया है।
पाकिस्तान में सर्दी का मौसम करीब आ रहा है और ऐसे में जैश ने सर्दी से बचने के लिए 'विंटर सर्वाइवल किट’ की मांग रखी है। आतंकी संगठन ने हर किट के लिए 20,000 पाकिस्तानी रूपए की मांग की है, जिससे कड़ाके की ठंड में आतंकियों को परेशानी न हो। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह अपील इस आतंकी संगठन की गिरती वित्तीय तंगी और भारतीय सुरक्षा बलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' में मिली सफलता का संकेत है।
जैश ने आतंकियों के लिए जो 'विंटर सर्वाइवल किट’ मांगी है उसमें एक कोट, जूते, कंबल, दस्ताने और मोजे शामिल हैं, जिससे आतंकियों को सर्दी से बचाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि इससे पता चलता है कि कश्मीर घाटी के सर्दीले मौसम के लिए आतंकियों के पास न्यूनतम सामान भी नहीं बचा है। जैश की सप्लाई चेन पर करारा वार हुआ है और आतंकियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
19 Nov 2025 09:43 am

