10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

icon

वीडियो

icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Elon Musk Optimus Video: पूरी लैब में चलते हुए रोबोट को देखकर बने मीम्स, जो बाइडन को कहा Robot Biden

ट्विटर के मालिक एलन मस्क एआई (AI) से संबंधित कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने एक गजब ही पोस्ट किया है, जिसमें ह्यूमनॉइड ऑप्टिमस रोबोट (Humanoid Optimus Robot) पूरे लैब में चलता हुआ नजर आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Elon Musk video on robot

Elon Musk AI Video on Twitter

Elon Musk Video on Twitter: ट्विटर के मालिक एलन मस्क एआई (AI) से संबंधित कोई ना कोई पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने एक गजब ही पोस्ट किया है, जिसमें ह्यूमनॉइड ऑप्टिमस रोबोट (Humanoid Optimus Robot) पूरे लैब में चलता हुआ नजर आ रहा है।

जी हां और ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लोग इसके मीम्स बना रहे हैं, यहां तक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को रोबोट बनाकर उनकी कॉमेडी भी करते नजर आ रहे हैं। उनके वीडियो में लिखा गया है रोबोट बाइडन।

इस पोस्ट पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स इस रोबोट की चलने के तरीके की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से तुलना कर रहे हैं। एलन मस्क द्वारा साझा की गई इस वीडियो में एक रोबोट पूरी प्रयोगशाला का चक्कर लगा रहा है। इस वीडियो को 76.9 मिलियन लोगों ने पसंद किया है।

ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट की खूबियां

ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट में लैंटेंसी की दर कम होती है और हाई फीडीलिटी टेलीऑपरेशन सिस्टम फीचर मिलता है। साथ ही इसमें एआई ट्रेनिंग डेटा भी एड किया जाता है। मालूम हो कि एलन मस्क ने इससे पहले भी एक ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट का वीडियो शेयर किया था।