5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

प्रौढ़ की हत्या पर हंगामा, अस्पताल तिराहे में शव रखकर किया चक्काजाम

सिटी कोतवाली अंतर्गत हड़बड़ो गांव में रास्ते के विवाद को लेकर गला दबाकर की गई हत्या, पुलिस ने 12 लोगों पर दर्ज किया अपराध

Google source verification

सीधी। सिटी कोतवाली अंतर्गत हड़बड़ो गांव में रास्ते के विवाद को लेकर परिवार के ही लोगों ने प्रौढ़ की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पहले तो मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल परिसर में घंटो हंगामा किया, इसके बाद किसी तरह पुलिस ने हंगामा शांत कराया और पीएम कराकर शव गृह ग्राम के लिए रवाना किया, लेकिन मृतक के परिजन सम्राट चौक में शव वाहन रूकवाकर स्ट्रेचर से शव अस्पताल तिराहे में लाकर रखते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया। चक्काजाम अपरान्ह 5 बजे से 6 बजे तक चला। मृतक के परिजनों की मांग थी कि प्रौढ़ की हत्या करने वाले आरोपियों पर तत्काल अपराध दर्ज कर एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाए, तभी चक्काजाम समाप्त करेंगे। सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या में शामिल साकेत परिवार के 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उसकी कॉपी मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराई तब कहीं जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ।
मृतक परमेश्वर साकेत (60) निवासी हड़बड़ो के पुत्र नंदलाल साकेत ने बताया, बगल में रहने वाले साकेत समाज के ही लोगों के साथ रास्ते का विवाद पिछले करीब 4 साल से चल रहा था। रविवार को दोपहर करीब 2.15 बजे नंदलाल अपने पिता परमेश्वर के साथ घर पर ही था। उसी समय परमेश्वर बाथरूम के लिए घर के बगल में निकले, इतने में पड़ोस के 10-15 लोग आए और परमेश्वर के साथ मारपीट शुरू कर दिये। सभी लोग मिलकर उसे उठाकर पड़ोस के बाबूलाल के घर ले गए जहां सभी ने मिलकर परमेश्वर की गला दबाकर हत्या कर दिये।

एक दिन पहले ही समझाइस देकर आई थी पुलिस-
साकेत परिवार में रास्ते को लेकर इसके पहले भी विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई थी। मृतक के परिजनों ने बताया, सिटी कोतवाली पुलिस शनिवार को भी हड़बड़ो गांव आकर समझाइस दिये थे। लेकिन आरोपियों ने विवाद शांत नहीं किया और प्रौढ़ की गला दबाकर हत्या कर दी।

जिला अस्तपाल परिसर में घंटो चला हंगामा-
अचेत अवस्था में परिजन परमेश्वर साकेत अपरान्ह करीब 3 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। परमेश्वर की मौत के बाद उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में ही हंगामा शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइस देकर पीएम करवाया और शव को गृहग्राम के लिए रवाना किया।

पुलिस छावनी में तब्दील रहा अस्पताल तिराहा-
पीएम हाउस से परिजन शव लेकर गृह ग्राम के लिए रवाना तो हो गए, लेकिन सम्राट चौक में शव वाहन को रूकवा दिया, इसके बाद शव लेकर अस्पताल तिराहा पहुंचे, जहां शव रखकर चक्काजाम शुुरू कर दिया। साकेत परिवार का हंगामा शुरू होते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया। यहां तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, डीएसपी गायत्री तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व राजस्व अमला तैनात रहा।

12 लोगों पर अपराध दर्ज-
मृतक परमेश्वर साकेत के पुत्र नंदलाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों पर बीएनएस की धारा 103(1), 190 तथा 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों में रामपति पिता राममिलन साकेत, कौशल पिता राममिलन साकेत, राममिलन पिता बंका साकेत, बाबूलाल पिता लाखन साकेत, सचिन पिता बाबूलाल साकेत, जुगुल पिता लक्ष्मण साकेत, लक्ष्मण पिता बंका साकेत, श्रीनाथ साकेत, कैलाश साकेत, मुन्नी साकेत, धनेश्वरी साकेत तथा इंद्राज साकेत सभी निवासी हड़बड़ो शामिल हैं। घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए गए हैं।

वर्जन-
आरोपियों पर अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर साकेत परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल तिराहे में मृतक का शव रखकर चक्काजाम किया गया था। घटना में शामिल 12 लोगों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है, चक्काजाम समाप्त करवाकर शव रवाना कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुष्पेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली सीधी