सीधी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी महाविद्यालय कॉलेज के सामने आरएसएस के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह सहित पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा, बिना अनुमति के प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसके कारण प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सहित 10 पदाधिकारियों को पकड़ा गया है, इन्हे एसडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश एनएसयूआई के मार्गदर्शन में रविवार प्रात: 11 बजे जिलाध्यक्ष एनएसयूआई सीधी सौरभ सिंह चौहान के अगुवाई में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी कॉलेज कॉलेज बाहर आरएसएस की संविधान विरोधी सोच, आरक्षण विरोधी सोच, महिला विरोधी मानसिकता, राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान, अल्पसंख्यकों के ऊपर हिंसात्मक कार्रवाई व समस्त शासकीय संस्थाओं पर अपना आधिपत्य स्थापित करना इन सभी जन विरोधी कार्य के खिलाफ आरएसएस पर रोक लगाने के लिए पोस्टर के माध्यम से विरोध जताने के लिए एकत्रित हुए थे। लेकिन एनएसयूआई के इस प्रदर्शन को रोकने के िलिए कॉलेज के सामने पहले से ही पुलिस बल मौजूद था। एएसपी अरविंद श्रीवास्तव स्वयं मोर्चा संभाल रहे थे। जैसे प्रदर्शन करने एनएएसयूआई के पदाधिकारी पहुंचे, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर वाहन में बिठाकर ले गई। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा, जिस प्रकार आरएसएस समस्त शासकीय संस्थाओं पर अपना अधिकार स्थापित कर रही है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस का रवैया बेहद ही निंदनीय है। एनएसयूआई इस प्रकार के रवैया से डरने वाली नहीं, सरकार व आरएसएस के खिलाफ आगे और मजबूती के साथ अपना विरोध जारी रखेगी।