1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

अपनी ही सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरेंगे भाजपाई

अंडरब्रिज को लेकर फूटा गुस्सा, 27 अप्रेल को चक्काजाम का ऐलान

Google source verification

टमसार/सीधी। जिले के जनपद पंचायत कुसमी के शंकरपुर में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की लोकेशन को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। नाराज कार्यकर्ताओं ने 27 अप्रेल को सडक़ जाम करने का अल्टीमेटम दिया है। क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि यदि पुराने प्रस्तावित स्थान मे ओवरब्रिज और अंडर ब्रिज नहीं बनाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.रामदयाल साहू, शेषमणि मिश्रा, ज्ञान चंद गुप्ता, केके सिंह बघेल, रमेश पनाडिय़ा और जीतेंद्र जी शामिल थे। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि पुलों का निर्माण वर्तमान प्रस्तावित स्थान पर होने से आमजन की परेशानी बढ़ेगी, दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहेगी और यह क्षेत्रीय विकास के उद्देश्य को ही विफल कर देगा।

नहीं सुलझ रहा ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का मामला-
शंकरपुर में प्रस्तावित ओवरब्रिज और अंडर ब्रिज निर्माण के निर्माण स्थल को लेकर मामला सुलझ नहीं पा रहा है। पहले ब्रिज निर्माण को लेकर कई बार आंदोलन किया गया, जिसमें रेल रोको आंदोलन तक शामिल था। इसके बाद रेल प्रबंधन ने अंडर ब्रिज स्वीकृत किया था। इसके बाद पुन:आंदोलन हुआ जिसमें भाजपा के सासंद विधायक के एक्शन से प्रशानिक अधिकारी एवं रेलवे ने आदेश जारी करते हुये ओवरब्रिज मेन रोड मे स्वीकृत कर दिया था। जिसका आदेश भी जारी हो चुका है। वहीं अब पुराने जगह पर स्वीकृत अंडरब्रिज में काम चालू करने आये ठेकेदार ने भदौरा और कुछ भाजपा नेताओं के साथ सहमति बनायी और अंडरब्रिज का काम चालू कर दिया। जिससे वर्षों से मांग करने वाले कांग्रेस नेता आनंद सिंह सहित अन्य ग्रामीण पुन:शासन के आदेशों का पालन कराने यानी ओवर ब्रिज के जारी आदेश के पालन कराने अल्टीमेटम दे दिया। जब कलेक्टर तक बात पहुंची तब कलेक्टर सीधी द्वारा ओवर ब्रिज को यथावत रखते हुये, अंडर ब्रिज निर्माण का स्थान भदौरा और शंकरपुर के बीच विद्यालय के पास बनने की स्वीकृति दी, जिसमें उल्लेख किया कि दोनों गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। लेकिन अब इसका भी विरोध शुरू हो गया है।