Jaipur News | जल्द ही नई शक्ल लेने जा रहा जयपुर शहर, ख़त्म होगा ‘हेरिटेज’ और ‘ग्रेटर’ निगम का झोल
खास बात ये है कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में वन स्टेट-वन इलेक्शन की योजना के तहत अगले साल प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर अब नए रूप में नज़र आने वाली है। भजनलाल सरकार ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर को मिलाकर एक नया नगर निगम बनाने का प्रारूप फाइनल कर दिया है