Rajasthan Staff Selection Board की ओर से राजस्थान के 14 जिलों में गुरुवार को Conductor Direct Recruitment 2024 परिचालक भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की गई। 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में एक लाख 8 हजार 230 अभ्यर्थियों में से 79,489 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में बैठे। प्रदेश में इस परीक्षा में कुल 73.44% अभ्यर्थी शामिल हुए। अलवर में सबसे अधिक और उदयपुर में सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।