अहमदाबाद. विदेश से हवाई जहाजों के जरिए आने वाले पार्सलों से हाइब्रिड गांजा मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शहर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने शाहीबाग विदेश डाक घर में आए पार्सलों में से छह शंकास्पद पार्सलों की खोलकर जांच की तो उसमें से 525 ग्राम हाइब्रिड गांजा (हाइड्रोफोनिक) बरामद हुआ है। इसकी कीमत 52.58 लाख रुपए है। इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पार्सलों पर लिखे गए व्यक्ति के नाम और पते फर्जी पाए गए हैं।