प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पीएम को गुलाब का फूल दिया। PM एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे, फिर सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे।इस दौरान जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी PM के रास्ते में जगह-जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
इस दौरान जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी PM रास्ते में जगह स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री होटल ताज में मॉरीशस व भारत के द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 2:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। BJP विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आज केवल कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि युवा और आम जनता भी काशी के सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित है, GST में कटौती से व्यापारियों में भी काफी उत्साह है।
Updated on:
11 Sept 2025 01:24 pm
Published on:
11 Sept 2025 11:53 am