Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

वाराणसी में NDRF की सक्रियता से टला बड़ा हादसा…तेज हवा में गंगा की बीच धार में फंसी नाव, चीख पुकार से मचा हड़कंप

बुधवार को गंगा नदी में भ्रमण कर रहे यात्रियों में उस समय अफरा तफरी फैल गई जब तेज धार में उनकी नाव फंस गई, नाविक के कई प्रयासों के बाद भी जब नाव अनियंत्रित होने लगी तब यात्रियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया।

Up news, varanasi
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गंगा की धार में फंसी नाव, NDRF ने किया रेस्क्यू

वाराणसी में बुधवार को गंगा नदी में बड़ा हादसा होने से बच गया, यहां अलर्ट NDRF के जवान बीच नदी में फंसे यात्रियों की चीख पुकार सुन उनके पास पहुंचे और रेस्क्यू कर दूसरे नाव में शिफ्ट कर किनारे लाये, यात्रियों के चेहरे पर दहशत साफ दिख रही थी। बता दे कि बुधवार दोपहर एक बजे के लगभग पर्यटक गंगा ने नाव से भ्रमण कर रहे थे, किनारे खड़े लोगों ने बताया कि अचानक तेज हवा और नदी की तेज धारा में नाव का संतुलन बिगड़ गया।

गंगा की बीच धार में फंसी पर्यटकों से भरी नाव, दहशत में यात्रियों की मची चीख पुकार

बीच नदी में जब नाव फंस गई तो यात्रियों ने किनारे खड़े लोगों को देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया। संयोग से इसी समय गंगा में गश्त कर रहे NDRF के जवानों की नजर उनपर पड़ी और वे चंद मिनटों में ही यात्रियों के बीच पहुंच गए। टीम ने सभी 20 पर्यटकों को अपनी नावों पर ट्रांसफर किया और उन्हें ललिता घाट तक सुरक्षित पहुंचाया। यह खबर जैसे ही पुलिस को मिली तो जल पुलिस भी एक्टिव हो गई, मौसम खराब होने के चलते सभी नागरिकों को यह चेतावनी दी जा रही है कि मौसम को देखते हुए ही गंगा में भ्रमण के लिए निकलें, छोटे नाव पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। पुलिस की दो टीम लगातार गंगा में निगरानी कर रही है।