
दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से ATC अधिकारियों को फ्लाइट्स का शेड्यूल समय पर नहीं मिल रहा था। परिणामस्वरूप दिल्ली से वाराणसी आने वाली कई उड़ानें देर से पहुंचीं। इस दौरान आम यात्री और रेल मंत्री भी विलंब से वाराणसी पहुंचे।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान से शाम लगभग पांच बजे पहुंचना था, लेकिन विमान तकनीकी खराबी के कारण लगभग चार घंटे देर से रात नौ बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके कारण रेलमंत्री को अपने कई कार्यक्रम रद्द करने पड़े।
वहीं, इस तकनीकी खराबी के कारण कई अन्य उड़ानों में भी देरी हुई। इनमें एयर इंडिया की उड़ान एआई 2495 डेढ़ घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 1223 एक घंटे, स्पाइसजेट की एसजी 718 चार घंटे, एयर इंडिया की एआई 741 एक घंटे, एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 1251 ढाई घंटे, एयर इंडिया की एआई 2623 एक घंटे, स्पाइसजेट की एसजी 945 सात घंटे और इंडिगो की 6ई 2235 तीन घंटे विलंबित रही। विलंब के कारण ये विमान दिल्ली लौटने में भी देर हुए।
Published on:
07 Nov 2025 08:46 pm

