3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: अनूपगढ़ में 44 हजार रुपए के नकली नोट के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही कड़ाई से पूछताछ

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो बाजार में नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे थे। इनके कब्जे से 44 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं।

2 min read
Google source verification
anupgarh police

गिरफ्तार आरोपी (फोटो-पत्रिका)

अनूपगढ़ (श्री गंगानगर)। सीमावर्ती इलाके में नकली नोट तस्करी के खिलाफ पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 44 हजार रुपए के जाली नोट बरामद हुए। पकड़ा गया एक आरोपी एनडीपीएस एक्ट का टॉप-10 वांछित है।

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड ने बताया कि शनिवार रात सहायक उप निरीक्षक कालूराम चक 5 एलएसएम बांडा गांव के पास गश्त पर थे। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही घबरा गए। तलाशी में हरविन्द्र सिंह उर्फ ताड़ी की जेब से 500-500 के 42 जाली नोट तथा चन्द्रभान की जेब से 46 जाली नोट मिले। इस तरह से कुल 44 हजार के नकली नोट मिले। नोटों से सुरक्षा धागा और अन्य चिन्ह गायब थे।

इन जगहों पर चलाते थे नकली नोट

जांच में सामने आया कि आरोपी ग्रामीण इलाकों, ढाबों और छोटे व्यापारियों को निशाना बनाकर नकली मुद्रा को धीरे-धीरे मार्केट में घोलने की कोशिश कर रहे थे।

एक आरोपी एनडीपीएस एक्ट में टॉप-10 वांछित

हरविन्द्र सिंह अनूपगढ़ थाना का एनडीपीएस टॉप-10 वांछित है। उस पर रामसिंहपुर, समेजा कोठी, अनूपगढ़ और अन्य थानों में नशीले पदार्थों की सप्लाई व संगठित तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। दूसरा आरोपी चन्द्रभान भी धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में हनुमानगढ़, बीकानेर और घड़साना क्षेत्रों में सक्रिय रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस दोनों आरोपियों से जाली नोटों के स्रोत, प्रिंटिंग लोकेशन, नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों तथा एनडीपीएस कनेक्शन को लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है।