Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खरीद कार्य का बकाया भुगतान पर राजफैड ने मारी कुंडली

समर्थन मूल्य खरीद कार्य के तहत 1.58 करोड़ रुपए का बकाया राशि का भुगतान

सूरतगढ़. क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से राजफैड आगामी अक्टूबर माह में मूंग की सरकारी खरीद करवाने की तैयारी कर रही है। वही, तीन साल से समर्थन मूल्य खरीद कार्य के तहत 1.58 करोड़ रुपए का बकाया राशि का भुगतान राजफैड की ओर से अभी तक नहीं किया जा रहा। इस संंबंध में समिति की ओर से कई बार राजफैड के अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार राजफैड क्षेत्र की क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों,चना,मूूंगफली, मूंग की सरकारी खरीद कार्य करवा रही है। लेकिन वर्ष 2022 से लेकर अबतक 1.58 करोड़ रुपए से अधिक बकाया राशि का भुगतान अभी तक राजफैड की ओर से नहीं किया गया है। इसके तहत वर्ष 2022-23 राजफैड खाता मिलान के अनुसार 1229517.41 रुपए, वर्ष 2023-24 में हैंडलिंग की बकाया राशि 1171486 रुपए, वर्ष 2023-24 में कमीशन की बकाया राशि 4655320 रुपए,2024-25 में सरसों व चना की हैंडलिंग व परिवहन की बकाया राशि 1496118 रुपए, वर्ष 2024-25 में सरसों व चना कमीशन की बकाया राशि 2069139 रुपए,2024-25 में मूंग व मंूगफली हैंडलिंग व परिवहन की बकाया राशि 893166 रुपए,वर्ष 2024-25 में मूंग व मूंगफली के कमीशन का बकाया 1257039 रुपए,2025-26 में सरसों/चना की हैंडलिंग व परिवहन की बकाया राशि 1206966 रुपए, वर्ष 2025-26 में सरसों/चना की धर्मकांटा से तुलाई का बकाया भुगतान 8460 रुपए तथा वर्ष 2025-26 में सरसों/चना कमीशन 1856755 रुपए बकाया भुगतान पड़ा है।
आपस का है मामला,करवाएंगे भुगतान
राजफैड समिति के जरीए ही कृषि जिंसों की खरीद कर रही है। खरीद होने पर भुगतान भी समय पर किया जा रहा है। बकाया राशि का मामला राजफैड व समिति के बीच का है। शीघ्र ही बकाया राशि का भुगतान करवा देंगे।-हरिसिंह शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, राजफैड,श्रीगंगानगर