सूरतगढ़. सूरतगढ़ से बीकानेर को जोडऩे वाले नेशनल हाइवे 62 के हालात दिनों दिन खस्ता हो रहे हैं। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। वही, नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर जमा हो गया है। यहां सबसे खास बात यह है कि क्षतिग्रस्त सडक़ की वजह से एक निजी कॉलेज के पास से लेकर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने तक मार्ग वन वे हो गया है। इससे भी वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।