
शुक्रवार की शाम को शाहजहांपुर में सदर कोतवाली में अचानक एक विशेष कौम के लोग सड़क पर उतर गए, भीड़ धार्मिक नारे लगा रही थी और थाना घेरकर हंगामा करने लगी, भीड़ की मांग थी कि पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने फौरन कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन भीड़ उग्र बनी हुई थी।
पुलिस ने जब कोई चारा न देखा तब सड़क पर लाठियां पटकते हुए भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया, इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोग पुलिस की लाठियों से बचने के लिए भागने लगे, इस दौरान सैकड़ों चप्पलें सड़क पर पड़ी रह गईं। यह हंगामा लगभग तीन घंटे तक चला बाद में पुलिस ने किसी तरह माहौल को नियंत्रण में लिया, क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां ईदगाह कमेटी के सदस्य कासिम रजा ने बताया कि आज शाम साढ़े छह बजे बहादुरन का रहने वाले केके दीक्षित नाम के व्यक्ति ने पैगंबर साहब और कुरान को लेकर अभद्र टिप्पणी की। सोशल मीडिया में की गई पोस्ट पर काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसकी शिकायत SP से भी की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। SP राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मामला आया था। तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, जिले में शांति बनी हुई है।
Updated on:
13 Sept 2025 07:45 am
Published on:
13 Sept 2025 12:01 am

