
Ladli Behna Yojana 30th Installment: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सिवनी आएंगे। वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। फिर यहीं से लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खाते में 1500-1500 रुपए के हिसाब से 1793 करोड़ 75 लाख रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे।
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने सोमवार 10 नवंबर को आयोजित कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की बढ़ी हुई राशि को लेकर कहा है कि जो कहा वो किया है। आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं अब प्रतिहाम उन्हें 1500 रुपए ही भेजे जाएंगे। शिवराज सिंह के शासन काल से चली आ रही लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए करने की घोषणा आज लाड़ली बहनों के चेहरे खुशी से खिलाने वाली है। लाडली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करने के बाद सीएम मोहन यादव सीवनी में 560 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
लाड़ली बहना योजना का LIVE कार्यक्रम देखने यहां करें क्लिक
मोहन सरकार एमपीकी बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी 'लाड़ली बहना योजना का नाम बदलकर देवी सुभद्रा कल्याण योजना कर सकती है। घोषणा सिवनी में हो सकती है। हालांकि नाम बदले जाने को लेकर आधिकारिक बयान नहीं है।
Updated on:
12 Nov 2025 11:25 am
Published on:
12 Nov 2025 08:45 am

