2 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में एक और BLO की मौत… SIR दबाव के बीच शिक्षक ने हार्ट अटैक से तोड़ा दम, परिवार का आरोप- काम की मार पड़ रही भारी

Sambhal BLO News: संभल में एसआईआर कार्य के दबाव के बीच एक और शिक्षक की मौत हो गई। नखासा क्षेत्र के अरविंद कुमार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हुई। परिजनों का आरोप है कि 1196 फॉर्म पूरे करने के दबाव में वे तनाव में थे।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Dec 01, 2025

blo death sambhal teacher heart attack sir work pressure

यूपी में एक और BLO की मौत... Image Source - Video Grab

BLO death heart attack in Sambhal: यूपी के संभल से एक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एसआईआर कार्य में लगे शिक्षक अरविंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि उन पर काम पूरा करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। उत्तर प्रदेश में इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम चल रहा है और इस कार्य को लेकर लगातार दबाव की शिकायतें सामने आ रही हैं।

मुरादाबाद में भी दबाव ने ली एक बीएलओ की जान

अरविंद की मौत से ठीक एक दिन पहले मुरादाबाद के भोजपुर निवासी बीएलओ सर्वेश सिंह (42) ने एसआईआर लक्ष्य पूरा न होने के तनाव में फंदे से लटक कर जान दे दी। शनिवार रात हुई इस घटना के बाद रविवार सुबह करीब चार बजे परिवार ने उन्हें फंदे पर लटका पाया, जिससे घर में चीख-पुकार मच गई।

संभल के शिक्षक की सुबह चार बजे हार्ट अटैक से मौत

अब संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव चौकुनी निवासी अरविंद कुमार (38) की सोमवार सुबह करीब चार बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे अमरोहा जिले में हसनपुर ब्लॉक के फैयाजनगर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे और एसआईआर कार्य में सहायक के रूप में नियुक्त थे।

1196 फॉर्म की जिम्मेदारी, 970 होने के बाद भी बढ़ा दबाव

अरविंद के भाई रोहित कुमार का कहना है कि कार्य पूरा करने के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। वहीं, उनके साथ बीएलओ के रूप में काम कर रहे शिक्षामित्र लाल सिंह ने बताया कि दोनों को कुल 1196 फॉर्म की जिम्मेदारी दी गई थी, जिनमें से 970 फॉर्म ऑनलाइन कर दिए गए थे। इसके बावजूद अधिकारियों की ओर से लगातार लक्ष्य पूरा करने की हिदायत दी जा रही थी।

परिजनों में मातम

अरविंद कुमार की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी प्रतिभा देवी, बेटी गरिमा, बेटे लविश और अन्य रिश्तेदार लगातार रो रहे हैं। परिजन इस सदमे के बीच अरविंद का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं। गांव में माहौल गमगीन है और लोग इस घटना को प्रशासनिक दबाव का नतीजा मान रहे हैं।