Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भैंसों से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा, कंटेनर में मिल 50-60 भैंसें, पुलिस ने गोशाला में भेजा

50 से 60 भैंसें क्रूरता पूर्वक एक-दूसरे के ऊपर ठूंसकर भरी हुईं, सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रही थीं। पुलिस ने ट्रक की जब्ती कर प्राथमिकी दर्ज की गई। कंटेनर को रतौना स्थित दयोदय गोशाला ले जाया गया, जहां भैंसों को उतारकर देखभाल के लिए शिफ्ट किया गया।

सागर

Rizwan ansari

Nov 10, 2025

रविवार रात एडिना कॉलेज के पास बजरंग दल के गोरक्षा दल को सूचना मिली कि एक कंटेनर में बड़ी संख्या में गोवंश का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी। दल के कार्यकर्ता खुरई बस स्टैंड के पास करीब एक घंटे तक रुके रहे और जैसे ही मवेशियों से भरा कंटेनर वहां पहुंचा तो उन्होंने रोक लिया। कुछ गो सेवक कंटेलर का रतौना के पास से पीछा कर रहे थे। चालक पीछा होते देख उसने राहतगढ़ बस स्टैंड के पास वाहन रोककर भाग निकला। कंटेनर खोलने पर भयावह दृश्य उजागर हुआ। 50 से 60 भैंसें क्रूरता पूर्वक एक-दूसरे के ऊपर ठूंसकर भरी हुईं, सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रही थीं। पुलिस ने ट्रक की जब्ती कर प्राथमिकी दर्ज की गई। कंटेनर को रतौना स्थित दयोदय गोशाला ले जाया गया, जहां भैंसों को उतारकर देखभाल के लिए शिफ्ट किया गया।