
सागर. होली मिलन समारोह के दौरान बंडा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी के सामने जुआ फड़ पर जमकर हार-जीत के दांव लगे। विधायक के सामने चल रहे इस जुआ फड़ का एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें 8 से 10 लोग फड़ पर बैठे हैं, जिनके हाथों में रुपए व ताश की गड्डी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। जब इसको लेकर विधायक से बात की तो वह पलटी मार गए और बोले मैंने तो फटकार लगाकर जुआ बंद कराया था। चर्चा यह भी है कि जुआ फड़ पर दांव लगा रहे लोगों में कुछ आदतन जुआरी भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में पुलिस ने कार्रवाई भी की है।
जानकारी के अनुसार रंगपंचमी पर बंडा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पिपरिया चौदा गांव में हनुमान मंदिर के पास स्थित एक बगीचे में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। आयोजकों के बुलावे पर वहां पर विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी भी पहुंचे। आयोजन के दौरान कुछ लोगों ने वहीं पर जुआ फड़ सजाकर रुपयों के दांव लगाना शुरू कर दिया। इस जुआ फड़ के पास बैठे हुए विधायक का फोटो वायरल हो गया।
होली मिलन समारोह में कई कार्यक्रमों में गया था। ऐसे ही जब मैं पिपरिया गांव पहुंचा तो वहां भी लोग होली पर्व को लेकर उत्साहित थे। पास में कुछ लोग ताश पत्ती खेल रहे थे। मैंने सोचा ये मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन जब पता चला कि रुपयों के दांव लगा रहे हैं तो मैंने उनको फटकार लगाते हुए बंद करवा दिया था। समझाइश भी दी थी।
वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक, बंडा
संबंधित विषय:
Published on:
23 Mar 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
