Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रानगिर मंदिर जा रहे पिता-पुत्र की बाइक को वैन ने टक्कर मारी, पिता की मौत

रानगिर माता मंदिर में देवी दर्शन के लिए बाइक से जा रहे मकरोनिया निवासी पिता-पुत्र सडक़ हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक को एक वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सागर

Rizwan ansari

Sep 29, 2025

रानगिर माता मंदिर में देवी दर्शन के लिए बाइक से जा रहे मकरोनिया निवासी पिता-पुत्र सडक़ हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक को एक वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रहली-सागर मार्ग स्थित घाटमपुर गांव के पास हुआ है। पुलिस ने आरोपी वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मकरोनिया निवासी 40 वर्षीय किशोरी पटेल रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण अपने बेटे के साथ बाइक से रानगिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक घाटमपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही वैन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उन्हें टक्कर मार दी। किशोरी पटेल के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इतनी तेज टक्कर की दोनों उछलकर दूर सड़क पर गिरे

हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार पिता-पुत्र उछलकर सडक़ किनारे गिरे। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी वैन चालक को भी पकड़ लिया। घायलों को देखने पहुंचे लोगों ने देखा कि किशोरी पटेल को सिर व अन्य जगह गंभीर चोट आने पर किशोरी पटेल की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ था। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया।