5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public News: फ्लाइटों की लेटलतीफी से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट में किया हंगामा

एक से पांच घंटे विलंब से फ्लाइटों का संचालन होने के कारण विदेश जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट तक नहीं मिलेगी। इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा। उनका कहना था कि कोई भी फ्लाइट अपने निर्धारत समय से उड़ान नहीं भर रही है।

2 min read
Google source verification
Public News: फ्लाइटों की लेटलतीफी से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट में किया हंगामा

Public News: फ्लाइटों की लेटलतीफी से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट में किया हंगामा

यात्रियों ने फ्लाइटों की लेटलतीफी से नाराज होकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के टर्मिनल भवन में जमकर हंगामा किया। साथ ही विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों और एयरपोर्ट प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली। यात्रियों का कहना था कि उन्हें गुमराह करने के लिए वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं दी जा रही है।

जरूरी कामकाज प्रभावित हो रहा

घंटों तक एयरपोर्ट में बैठकर वे फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। इस कारण जरूरी कामकाज प्रभावित हो रहा है। एक से पांच घंटे विलंब से फ्लाइटों का संचालन होने के कारण विदेश जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट तक नहीं मिलेगी। इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा। उनका कहना था कि कोई भी फ्लाइट अपने निर्धारत समय से उड़ान नहीं भर रही है। बता दें कि पिछले तीन दिन से फ्लाइटों के विलंब से आने का सिलसिला चल रहा है। गिनती की कुछ फ्लाइटों को छोड़कर सभी फ्लाइटें विलंब से चल रही हैं।

शेड्यूल हुआ प्रभावित

सुबह की कोलकाता फ्लाइट निरस्त, मुंबई की सुबह 8.40 वाली 9.15 बजे , इंदौर की सुबह 10.25 वाली दोपहर 3.30 बजे, गोवा की 9.55 वाली दोपहर 2.15 को, हैदराबाद 10.30 वाली दोपहर 1.10 को, दिल्ली दोपहर 12.15 वाली 1.15 और दूसरी 1.45 वाली 3.15 को, कोलकाता की शाम 4.25 वाली 5.30 को, अहमदाबाद की शाम 5.30 वाली 8.10 को पुणे की शाम 7.50 वाली रात 9.50 के साथ ही अन्य फ्लाइटें भी विलंब से चल रही हैं।

गोवा में शादी के लिए 100 टिकटें बुक

रायपुर के एक कारोबारी ने गोवा में विवाह समारोह के लिए 100 टिकटों को बुक कराया था जहां आज महिला संगीत और अन्य रस्में होनी थी लेकिन, फ्लाइट के संचालन को लेकर सटीक जानकारी नहीं देने पर कारोबारी परिवार हलाकान होता रहा। उनका कहना था कि अगर यही हालात रहे तो विवाह समारोह को निरस्त करना पड़ सकता है।

अधिक मानवीय रोस्टर (काम की समय-सारणी) अनिवार्य

बता दें कि डीजीसीए के नए नियमों में चालक दल के लिए ज्यादा आराम के घंटे और अधिक मानवीय रोस्टर (काम की समय-सारणी) अनिवार्य कर दिए गए हैं। हालांकि, इंडिगो अपने विशाल उड़ान नेटवर्क को इन सख्त नए मानदंडों के अनुसार फ्लाइटों के संचालन को व्यवस्थित करने में जुटी हुई है। इसके कारण ही फ्लाइटें विलंब से संचालित हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग